mobile ka avishkar kisne kiya | मोबाइल का आविष्कार किसने और कब किया था

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Mobile ka avishkar kisne kiya आज का समय डिजिटल का समय है और ऐसा शायद ही कोई होगा जो कि मोबाइल का उपयोग ना करता हो मोबाइल सभी लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है आज कई नए फीचर्स वाले नए स्मार्टफोन लांच हो रहे हैं जिसका उपयोग करके लोगों का काम काफी आसान हो गया है आज के समय में फोन बस बात करने का माध्यम ना बन कर के बल्कि पहले जो काम हम लैपटॉप, कंप्यूटर पर करते थे वह सभी काम आजकल हम मोबाइल फोन में कर सकते हैं

mobile ka avishkar kisne kiya

 

आज के इस दौर में बच्चे ग्राउंड में जाकर गेम ना खेल कर स्मार्टफोन में ही हैवी ग्राफिक्स वाले गेम को खेलना पसंद करते हैं लेकिन कुछ वर्षों पहले की बात करें तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं था तब सिर्फ ऐसे मोबाइल फोन थे जिससे हम केवल बात कर सकते थे लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि Mobile ka avishkar kisne kiya था? दुनिया का पहला मोबाइल फोन किस कंपनी के द्वारा लांच किया गया था और इसकी कीमत कितनी थी भारत मोबाइल फोन कब आया तो चलिए अब जानते हैं Mobile ka avishkar kisne kiya –

Mobile ka avishkar kisne kiya

मोबाइल फोन का आविष्कार अमेरिकन इंजीनियर मार्टिन कूपर ने 3 अप्रैल 1973 को किया था और इस मोबाइल का नाम Motorola Dynatac 8000X रखा गया था यह 9 इंच बड़ा था और इसका भजन लगभग 1.1 किलोग्राम था इसको एक बार चार्ज करने पर 30 मिनट तक ही कॉलिंग की जा सकती थी और इसको चार्ज करने में 10 घंटे का समय लगता था

मार्टिन कूपर ने 1970 में मोटोरोला को ज्वाइन किया था इनको टेलीकॉम इंडस्ट्री में काफी रूचि थी मार्टिन कूपर मोटोरोला कंपनी में इंजीनियर थे और वायरलेस कम्युनिकेशन डिवाइस बनाने की कोशिश कर रहे थे वे इस तकनीक का उपयोग करके ऐसा उपकरण बनाना चाहते थे जिसमें वायर ना हो यह पहला मोबाइल मोटोरोला कंपनी का था जो आज भी मोबाइल फोन बनाती है। 

computer ka avishkar kisne kiya | कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया

मार्टिन कूपर कौन थे

मार्टिन कूपर का जन्म अमेरिका के शिकागो शहर में 26 दिसंबर 1928 को हुआ था और यह एक इंजीनियर थे मार्टिन कूपर अमेरिका में रहकर 1950 को इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की डिग्री हासिल की थी और इसी डिग्री के बदौलत ही सबमरीन अफसर की नौकरी लग गई थी

mobile ka aviskar kisne kiya

Martin Cooper 

लेकिन कुछ सालों बाद मार्टिन कूपर फिर से पढ़ाई करने लगे और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की इसके बाद वह शिकागो के टेलीटीपी कंपनी में काम करने लगे कुछ समय के बाद इन्होंने इस कंपनी को छोड़ दिया और मोटोरोला कंपनी में ज्वाइन कर लिए और यहीं पर 1973 में मोबाइल का आविष्कार किया

भारत देश में पहला मोबाइल फोन कब आया था?

भारत देश में पहला मोबाइल फोन 31 जुलाई 1995 को लांच किया गया था और इस मोबाइल फोन से सबसे पहले भारत के केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुखराम जी ने वेस्ट बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बसु जी से बात की थी।  मोटोरोला कंपनी ने सबसे पहले मोबाइल को लांच किया था और यह पहला मोबाइल फोन 1983 में मार्केट में लांच किया गया था

लेकिन यह फोन सभी देशों के लिए उपलब्ध नहीं किया गया था यह सिर्फ अमेरिकी मार्केट के लिए ही उपलब्ध कराया गया था आज के समय में भारत देश मोबाइल फोन इस्तेमाल करने में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है भारत में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगभग 120 करोड़ तक पहुंच गई है और यह संख्या भारत में दिन प्रतिदिन काफी तेजी से बढ़ रही है

भारत में पहली मोबाइल सेवा शुरू किसने किया था ?

भारत में मोबाइल सेवा शुरू करने का प्रयास भारत के उद्यमी भूपेंद्र कुमार मोदी द्वारा सन 1994 में किया गया था और उन्हीं की कंपनी Modi telstra ने देश में मोबाइल सेवा का प्रारंभ किया तथा पहला मोबाइल कॉल इसी कंपनी के नेटवर्क पर कोलकाता से दिल्ली किया गया था और इस कंपनी को ही spice mobile के नाम से जाना गया

मोबाइल फोन का इतिहास

मोटरोला कंपनी और मार्टिन कूपर ने मिलकर पहला सेलुलर फोन का निर्माण सन 1973 में किया था यह फोन एक कीपैड फोन था जिसमें ऊपर की ओर एक एंटीना लगा हुआ था सन 1983 में इस मोबाइल फोन में कई परिवर्तन करके अमेरिका के मार्केट में लॉन्च किया गया जिसका भजन 2 पौंड के करीब था और इसकी ऊंचाई 9 इंच थी इसके बाद 1979 में पहला ऑटोमेटेड सेल्यूलर नेटवर्क जापान में शुरू किया गया

जिसे फर्स्ट जनरेशन 1G नेटवर्क रखा गया सन 1991 में पहला सिम कार्ड बनाया गया था गैसेकि और देवरिएंट नामक इंजीनियर ने मुनिच कार्ड मैं करके एक नेटवर्क कंपनी के लिए बनाया गया था 2G नेटवर्क फिनलैंड शहर के दरियोलिंजा कंपनी ने सन 1991 में बनाया था IBM कंपनी ने पहला स्मार्टफोन सन 1993 में बनाया जिसका नाम IBM SIMON रखा गया

यह एक स्मार्टफोन था जिसमें कई सुविधाएं दी गई थी जैसे फैक्स मशीन कैलेंडर ऐड्रेस बुक एप्स ईमेल कैलकुलेटर इत्यादि इसके बाद मोटोरोला ने स्टार टेक नाम का मोबाइल सन 1996 में बनाया इसके बाद सन 1997 में कैमरा वाला फोन बनाया गया सन 1999 में नोकिया ने IBM साइमन मोबाइल के सामने अपना स्मार्टफोन Nokia 9000 को बनाया इंटरनेट की शुरुआत पहली बार सन 1999 में हुआ NTT डोकोमो जापान में किया गया सन 2002 में 3G नेटवर्क का निर्माण हुआ इसके बाद सन 2008 में फौजी नेटवर्क का आविष्कार किया गया सन 2008 में ही गूगल कंपनी ने एंडॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में चलने वाले फोन को बनाया और सबसे पहला एंडॉयड स्मार्टफोन HTC था। 

इन्हे भी जाने 

Bijali ka bill kaise check kare | बिजली का बिल कैसे चेक करे

LED tube light का उपयोग कैसे करें

LED kya hai ? LED के फायदे और नुकसान

Computer kya hai in hindi | कम्प्यूटर की विशेषताएँ

Telegram kya hai ? Telegram channel और group कैसे बनाएं

निष्कर्ष

अब आप अच्छी तरह से जान गए होंगे कि mobile ka avishkar kisne kiya हमने इस आर्टिकल में Mobile ka avishkar kisne kiya और कब किया, मार्टिन कूपर कौन थे, भारत में मोबाइल सेवा किसने शुरू की, भारत में पहला मोबाइल फोन कब आया था, मोबाइल फोन का इतिहास क्या है इसके बारे में विस्तार से बताया है यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी और इसके बारे में सारी जानकारी आपको मिल गई होगी इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ जरूर शेयर करें।

मोबाइल का आविष्कार किसने किया ?

मोबाइल फोन का आविष्कार अमेरिकन इंजीनियर मार्टिन कूपर ने 3 अप्रैल 1973 को किया था

भारत देश में पहला मोबाइल फोन कब आया था ?

भारत देश में पहला मोबाइल फोन 31 जुलाई 1995 को लांच किया गया था।

भारत में पहली मोबाइल सेवा शुरू किसने किया था ?

भारत में मोबाइल सेवा शुरू करने का प्रयास भारत के उद्यमी भूपेंद्र कुमार मोदी द्वारा सन 1994 में किया गया था और उन्हीं की कंपनी Modi telstra ने देश में मोबाइल सेवा का प्रारंभ किया।

Leave a Comment