Bijali ka bill kaise check kare | बिजली का बिल कैसे चेक करे

हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बताएंगे कि बिजली का बिल आप मोबाइल में कैसे देख सकते हैं क्योंकि बिजली का बिल कभी आता है और कभी नहीं आता है ऐसे में सही समय पर बिजली का बिल जमा नहीं हो पाता है बिजली बिल की जानकारी सभी को होना अनिवार्य है आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से Bijali ka bill kaise check kare इसकी जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया गया है जिसको पढ़ कर के आप आसानी से बिजली बिल को चेक कर सकते हैं

सभी राज्यों में बिजली वितरण कंपनी ने अपना अलग-अलग ऑफिसियल वेबसाइट को ऑनलाइन उपलब्ध किया है यहां पर बिजली उपभोक्ता अपने बिजली के बिल को चेक कर सकता है लेकिन कुछ लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है इस कारण से वे लोग इसका लाभ नहीं ले पाते हैं मोबाइल से बिजली बिल कैसे देखा जाता है यह जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें

Bijali ka bill kaise check kare

Bijali ka bill kaise check kare मोबाइल से

बिजली बिल वेबसाइट को ओपन करें

मोबाइल से बिजली का बिल देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने बिजली वितरण कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा जैसे मध्य प्रदेश का बिजली बिल देखने के लिए  www.mpez.co.in वेबसाइट को ओपन करना होगा

Bijali ka bill kaise check kare

Customer service ऑप्शन चुनें

  • जैसे ही बिजली कंपनी की वेबसाइट ओपन हो जाती है तो आपको स्क्रीन पर अलग-अलग सर्विस का ऑप्शन दिखाई देने लगता है।
  • इसमें से आपको बिजली बिल चेक करने के लिए कस्टमर सर्विस ऑप्शन के अंदर view and pay your LT and HD customer service bills के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करते ही एक नया भेज ओपन हो जाएगा जिसमें बिजली बिल से संबंधित कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको बिजली का बिल देखने के लिए pay your LT bill ऑप्शन को सेलेक्ट करे 

pay your LT bill ऑप्शन को चुने

Bijali ka bill kaise check kare
  • अपने घर का बिल देखने के लिए pay your LT bill ऑप्शन दिखाई देगा
  • जिसने से आपको view and pay your LT bill जो कि एक नंबर में लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करते ही बिल pay करने के लिए पेज ओपन हो जाएगा
  • जिसमें बिजली बिल से संबंधित कुछ डिटेल आपको भरनी है जैसे कि ivrs number, mobile number, email address, payment gateway इन सभी जानकारी को आपको भरना है 
Bijali ka bill kaise check kare

IVRS number  – इसके आगे आपको अपने बिल का आईवीआरएस नंबर लिखना है यह आपको पुराने बिजली बिल में मिल जाएगा जिसको देखकर आप यहां पर लिख दे इसको लिखना अनिवार्य है

Mobile number – इस ऑप्शन के आगे आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है अगर आप लिखना चाहते हैं तो लिख सकते हैं वैसे कोई जरूरी नहीं है

Email address – इसके आगे आप अपना ईमेल एड्रेस लिख सकते हैं या फिर इस ऑप्शन को खाली छोड़ सकते हैं यह कोई जरूरी नहीं है

Payment gateway – इस ऑप्शन के आगे आपको पेमेंट करने का ऑप्शन सेलेक्ट करना है कि आप कैसे पेमेंट करना चाहते हैं यहां पर दो ऑप्शन दिखाई देते हैं पेटीएम और बिल डेस्क इन दोनों में से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं इस ऑप्शन को सिलेक्ट करना अनिवार्य है

  • इसके बाद कैप्चा कोड फिल करना है
  • इसके बाद click to proceed पर क्लिक कर देना है
Bijali ka bill kaise check kare
  • यहां पर जो जानकारी आपको भरनी है जिस ऑप्शन पर स्टार का चिन्ह लगा हुआ है जैसे Ibis number aur payment gatewayउस जानकारी को अनिवार्य रूप से भरना है
  • जैसे ही click to proceed पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपके बिल पेमेंट की सारी जानकारी दिखाई देने लग जाती है
  • इसमें आपका आईवीआरएस नंबर, transaction number, consumer name, address, Billamont, village, mobile number यह सब जानकारी आपको दिखाई देने लग जाती है 
  • अगर आप बिल को डाउनलोड करना चाहते हैं तो डाउनलोड के ऑप्शन को क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं 
  • अगर आपको बिल का पेमेंट करना है तब इंटर अमाउंट के सामने जितना पैसा जमा करना है वह अमाउंट लिख कर के पे बिल के ऑप्शन पर क्लिक करके कर सकते हैं

निष्कर्ष

मोबाइल में Bijali ka bill kaise check kare इसकी पूरी जानकारी आप लोगों को स्टेप बाय स्टेप बहुत ही आसान तरीके से मिल गया होगा जिससे आप अपने घर में बैठे ही मोबाइल से बिजली बिल को चेक कर सकते हैं यह जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

इन्हे भी जाने –

LED tube light का उपयोग कैसे करें

LED kya hai ? LED के फायदे और नुकसान

bijali kaise banti hai ? बिजली क्या है ?

 

 

Bijali ka bill kaise check kare?

सभी राज्यों में बिजली वितरण कंपनी ने अपना अलग-अलग ऑफिसियल वेबसाइट को ऑनलाइन उपलब्ध किया है यहां पर बिजली उपभोक्ता अपने बिजली के बिल को चेक कर सकता है।

म. प्र. का बिजली का बिल कैसे देखें?

मध्य प्रदेश का बिजली बिल देखने के लिए  www.mpez.co.in वेबसाइट को ओपन करना होगा।

बिजली बिल कैसे चेक करे मोबाइल से?

मोबाइल से बिजली का बिल देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने बिजली वितरण कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा जैसे मध्य प्रदेश का बिजली बिल देखने के लिए  www.mpez.co.in वेबसाइट को ओपन करना होगा।

Leave a Comment