आज का यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो टेलीग्राम के बारे में जानना चाहते हैं आज यहां मैं Telegram kya hai और इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपके साथ शेयर करूंगा टेलीग्राम दुनिया भर के most popular messaging services application में से ही एक है जो इस messaging app के बारे में नहीं जानते हैं मेरा मकसद उन सभी लोगों को इस messages services app की पूरी जानकारी देना है ताकि इसके features और इस्तेमाल के बारे में जान सके तो चलिए जानते हैं Telegram kya hai
Telegram kya hai | What is telegram in Hindi
Telegram kya hai – Telegram व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर के तरह ही एक मैसेजिंग एप्लीकेशन है जो की इंटरनेट के माध्यम से काम करता है जिससे आप बिना कोई सर्विस चार्ज दिए Wi-Fi connection या cellular data के द्वारा फ्री में किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं।
Telegram एक क्लाउड पर आधारित instant messaging और voice over IP service है यहां यूजर का पूरा डाटा डिवाइस की वजह टेलीग्राम के server में ही स्टोर हो जाता है telegram को 2013 में लॉन्च किया गया था टेलीग्राम के अनुसार 300 मिलियन से भी अधिक एक्टिव यूजर्स हैं।
टेलीग्राम मैसेंजर मुख्य सभी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि- windows, Mac, OS, Android, iOS और Linux पर उपलब्ध है इसका एक web page version भी है। telegram के भी फंक्शन दूसरे मैसेंजर एप्लीकेशन जैसे whatsapp आदि के तरह ही हैं telegram में भी आप दूसरे टेलीग्राम यूजर को मैसेज भेज सकते हैं, अपना ग्रुप बना सकते हैं, कॉलिंग कर सकते हैं और फाइल, स्टीकर, फोटो, वीडियो आदि सब कुछ भेज सकते हैं
Telegram के फीचर दूसरे मैसेंजर ऐप के जैसे होने की वजह से बहुत से लोग इसका उपयोग नहीं करते है क्योंकि कुछ यूजर पहले से ही किसी दूसरे मैसेंजर का उपयोग कर रहे होते हैं लेकिन टेलीग्राम मे ऐसे बहुत से अच्छे फीचर हैं जो कि इसे बाकी मैसेंजर से बिल्कुल अलग बनाते हैं टेलीग्राम में वह फीचर कौन से हैं चलिए जानते हैं
Telegram application के features
वैसे देखा जाए तो टेलीग्राम के बहुत सारे फीचर हैं लेकिन मैं यहां आपको इसके 10 मुख्य फीचर के बारे में बताने वाला हूं जो इसको बाकी मैसेंजर एप्लीकेशन से बिल्कुल अलग बनाते हैं
-
अधिकतम अपने फोन नंबर को बदलने की सुविधा
ज्यादातर मैसेंजर में जब कभी हम और आप अपना नंबर बदलना चाहते हैं तो हमको अपने कांटेक्ट और इंफॉर्मेशन ट्रांसफर को लेकर चिंता रहती है लेकिन टेलीग्राम में इसको लेकर चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है इसमें आप बड़ी आसानी से अपने अकाउंट से जुड़े फोन नंबर को बदल सकते हैं वह भी अपने कांटेक्ट और चैट को बिना खोए ही
-
टेलीग्राम चैनल
Telegram में एक और सबसे यूनिक और बढ़िया फीचर है चैनल बनाने का जो मैसेज को बहुत बड़ी संख्या में ऑडियंस को podcast कर सकता है टेलीग्राम चैनल को अनलिमिटेड संख्या में लोग ज्वाइन हो सकते हैं और इसमें केवल admin ही पोस्ट डाल सकता है यूज़र किसी भी समय लाइव चैनल को ज्वाइन कर सकता है एक बार ज्वाइन करने के बाद वह इसकी पूरी हिस्ट्री देख सकता है
-
सीक्रेट चैट
टेलीग्राम चैट encrypted है लेकिन डिफॉल्ट चैट इसके server पर संग्रहित रहता है जिसकी कारण आप अनेक डिवाइस पर मैसेज को access कर सकते हैं यह सिक्योरिटी को लेकर आपकी चिंता को और भी बढ़ा सकता है इसलिए अधिक privacy के लिए आप secret chat फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो क्लाइंट टू क्लाइंट एंड इंक्रिप्शन का इस्तेमाल करती है यह टेलीग्राम के सरवर पर स्टोर नहीं रहती है इसलिए आप उनको केवल अपने specific mobile पर access कर सकते हैं
-
टेलीग्राम के look को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं
इसमें आप चाहे तो कोई भी अलग से Theme इंस्टॉल करके इसको मनचाहा लुक में बदल सकते हैं या डिफॉल्ट लुक बैकग्राउंड के कलर को बदला जा सकता है
-
Telegram bots
इस टेलीग्राम app में भी कई दूसरे डिजिटल कम्युनिकेशन की तरह चैट बोर्ड को शामिल किया गया है जिसके इस्तेमाल से आप weather, games, music, video, gif आदि का लाभ ले सकते हैं
-
अपने लाइव लोकेशन को शेयर करना
आप टेलीग्राम के इस फीचर की मदद से अपने लाइव लोकेशन को शेयर कर सकते हैं और किसी दूसरे की लोकेशन का पता बड़ी आसानी से लगा सकते हैं
-
Slow mode का फीचर
Slow mode टेलीग्राम app का एक बहुत मजेदार फीचर है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ग्रुप में 1 मिनट का इंटरवल सेट कर सकते हैं यानी ग्रुप के मेंबर 1 मिनट में केवल एक ही मैसेज को भेज सकते हैं
-
लोकेशन के आधार पर लोगों को जोड़ना
इस फीचर की मदद से आप अपने करीबी लोगों को ढूंढ कर टेलीग्राम में जोड़ सकते हैं और दूसरी तरफ अगर कोई यूज़र अपनी प्रोफाइल को विजुअल सेटिंग पर रखता है तो आप उसका नाम search में देख सकते हैं यहां name पर क्लिक करके contact information भी शेयर कर सकते हैं
-
Send message को edit करना
अगर आपके द्वारा सेंड किया गया मैसेज सही नहीं है और आप इसे सुधारना चाहते हैं तो इसको एडिट ऑप्शन के द्वारा सुधारा जा सकता है
-
Multiple profile picture upload करना
टेलीग्राम एप में आप एक या एक से अधिक प्रोफाइल पिक्चर अपलोड कर सकते हैं आप के लेटेस्ट फोटो को प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर आपके कॉन्टैक्ट्स को दिखाई देगा जबकि दूसरी सभी पिक्चर स्कोर स्वैप करके दिखाया जाएगा
टेलीग्राम चैनल क्या है
टेलीग्राम चैनल एक तरह का टूल है जो आपके द्वारा सेंड मैसेज को बड़ी संख्या में ऑडियंस तक पहुंचाता है telegram चैनल का एक यूनिक फीचर भी है जो हर पोस्ट के साथ लोगों को नोटिफिकेशन में भेजता है
टेलीग्राम चैनल में बहुत से सब्सक्राइब और जुड़ सकते हैं और पोस्ट का अधिकार सिर्फ एडमिन के पास ही होता है टेलीग्राम ग्रुप के विपरीत टेलीग्राम चैनल पोस्ट करने वाले व्यक्त की जगह मैसेज के आगे चैनल का नाम शो होता है
टेलीग्राम चैनल का इस्तेमाल ऑप्टिमाइजेशन और लोकप्रिय व्यक्ति अपने पाठकों और मतदाताओं प्रशंसकों के बने रहने के लिए करते हैं। आप भी टेलीग्राम चैनल क्रिएट करके बड़ी आसानी से लोगों तक अपने ओपिनियन या कोई इंफॉर्मेशन को शेयर कर सकते हैं।
इन्हे भी जाने –
Computer kya hai in hindi | कम्प्यूटर की विशेषताएँ
LED tube light का उपयोग कैसे करें
टेलीग्राम चैनल के प्रकार | Types of telegram channels
Telegram channel दो प्रकार के होते हैं
- Public channel
- Private channe
Public channel – Public channel का एक यूजरनेम होता है जिसे टेलीग्राम में कोई भी व्यक्ति सर्च कर सकता है वह जॉइन कर सकता है
Private channe – Private channe क्लोज सोसाइटीज होती है जो की जनरल पब्लिक के लिए ओपन नहीं होती प्राइवेट चैनल को वही ज्वाइन कर सकता है जिसे एडमिन चुन के ऐड करता है या एडमिन के द्वारा इनवाइट लिंक के माध्यम से एड होता है
टेलीग्राम चैनल की विशेषताएं | future of telegram channel
टेलीग्राम चैनल के ढेर सारे फीचर हैं पर मैं यहां आपको कुछ महत्वपूर्ण फीचर के बारे में बताने जा रहा हूं-
pinned message – pinned message feature के द्वारा आप चैनल में किसी भी मैसेज को पिन कर सकते हैं अगर आप चाहते हो कि मेरा यह मैसेज चैनल खुलने के समय है सबसे ऊपर दिखाई दे तो उसे पिन कर दे तो जब भी subscriber आपके चैनल में ओपन करेगा तो उसे स्क्रीन के टॉप पर पिन किया हुआ मैसेज दिखाई देगा
Notification – जब भी अपने चैनल में कोई नया पोस्ट डालते हैं तो आपके सभी subscribers के पास नोटिफिकेशन चला जाता है अगर आप यह चाहते हो कि आपके subscriber को disturb ना किया जाए तो Bell आईकॉन पर क्लिक करके नोटिफिकेशन को साइलेंट मोड कर सकते हैं
अनलिमिटेड मेंबर – आप टेलीग्राम चैनल में अनलिमिटेड मेंबर्स को जोड़ सकते हैं यह आपका चैनल पब्लिक है तो कोई भी यूजर चैनल को सर्च करके या लिंक के माध्यम से join हो सकता है प्राइवेट चैनल को लिंक से या एडमिन की द्वारा ही ज्वाइन किया जा सकता है।
Edit send message
टेलीग्राम चैनल में भेजे गए मैसेज में अगर कोई गलती होती है पर आप उसे ठीक करना चाहते हैं तो उसे एडिट कर सकते हैं आप चाहे तो मैसेज को डिलीट भी कर सकते हैं इस तरह से यह सर्वर से भी डिलीट हो जाता है मतलब दोनों तरफ से मैसेज इनविजिबल हो जाएगा
Poll question
Telegram के इस feature की मदद से आप अपने चैनल पर किसी क्वेश्चन को लेकर पुल भी करवा सकते हैं जिसकी मदद से आप को subscriber की राय जानने में मदद मिलेगी की उनकी पसंद नापसंद क्या है
लार्ज फाइल शेयर
आप चैनल की मदद से कोई भी फाइल जैसे कि इमेज वीडियो डॉक्यूमेंट कंप्रेस्ड फाइल सेंड कर सकते हैं आप अधिकतम 1.5 GB तक की फाइल साइज शेयर कर सकते हैं
टेलीग्राम चैनल के लाभ
टेलीग्राम चैनल को किसी मीडिया ऑर्गेनाइजेशन पब्लिक फिगर या इनफॉर्मर द्वारा अपने रीडर्स, वोटर्स या फैंस के लिए क्रिएट किए जाते हैं। मैं यहां पर आपको चैनल के इस्तेमाल और उसके लाभ के बारे में जानकारी दूंगा
- टेलीग्राम चैनल के द्वारा लोगों के साथ ओपिनियन, नॉलेज और आइडिया स्कोर शेयर कर सकते हैं।
- चैनल पर किसी भी तरह का कोई एडवर्टाइजमेंट नहीं दिखाया जाता इसलिए आप कांटेक्ट पर बिना ब्रेक के फुल फोकस कर सकते हैं।
- टेलीग्राम चैनल का उपयोग बिजनेस promoting के लिए भी किया जाता है।
- टेलीग्राम चैनल में आप एक साथ अधिक संख्या में लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं या उन तक संदेश या जानकारी को भेज सकते हैं।
- यह छोटी कंपनी इसके लिए काफी उपयोगी है यहां आइडियाज ऑफ फ्यूचर प्लान स्कोर डिस्कस कर सकते हैं।
- इसका इस्तेमाल फन प्रोसेस के लिए भी कर सकते हैं।
- यहाँ कंपनियां अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगों की राय ले सकती है।
टेलीग्राम ग्रुप क्या है
टेलीग्राम ग्रुप, कम्युनिटीज बनाने के लिए एक best tool है जिसकी मदद से आप एक साथ 200000 मेंबर को जोड़ सकते हैं
इस ग्रुप का उपयोग फ्रेंड्स फैमिली मेंबर को फोटोज वीडियोस शेयर करने या चैटिंग के लिए कर सकते हैं टेलीग्राम में कंपनी यहां अपना ऑफिशियल ग्रुप बनाकर प्लांस और बिजनेस से जुड़े डिटेल्स के बारे में डिस्कस कर सकते हैं जो की बिजनेस को बहुत ही आसान बना देता है
आज के टाइम में इस टेलीग्राम ग्रुप का उपयोग अलग-अलग नॉलेज और इंफॉर्मेशन को शेयर करने के लिए किया जाता है क्योंकि यहां सभी सवालों का जवाब एक्सपर्ट द्वारा बड़ी आसानी से दे दिया जाता है
टेलीग्राम ग्रुप के प्रकार
Telegram मैं आप दो तरह के ग्रुप बना सकते हैं
- बेसिक ग्रुप
- सुपर ग्रुप
बेसिक ग्रुप – Basic group वह ग्रुप है जिसमें आप 200 मेंबर्स को जोड़ सकते हैं इस समय आप 200 से अधिक लोगों को एक साथ एक ग्रुप में नहीं जोड़ पाएंगे ग्रुप में मेंबर ऐड करने के लिए आपके पास हाल्विंग ऑप्शन है
- आप अपने टेलीग्राम कांटेक्ट से किसी भी व्यक्ति को ऐड कर सकते हैं
- अगर किसी के पास आपका यूजरनेम है तो आप उसको यूजरनेम से ग्रुप में ऐड कर सकते हैं
- आप इनवाइट लिंक बनाकर किसी को भी ग्रुप में जो आए हैं करवा सकते हैं
सुपर ग्रुप – इस ग्रुप में बेसिक ग्रुप को सुपर ग्रुप में बदला जा सकता है इसमें मेंबर्स की संख्या को बढ़ाकर 200 से 200000 तक किया जा सकता है इस तरह के ग्रुप का इस्तेमाल ज्यादातर बड़ी कम्युनिटीज या कंपनियां करती हैं
सुपर ग्रुप और पब्लिक ग्रुप में अंतर सिर्फ यही है की सुपर ग्रुप को प्राइवेट और पब्लिक कर सकते हैं लेकिन बेसिक ग्रुप प्राइवेट ही रहता है
प्राइवेट सुपर ग्रुप
प्राइवेट सुपर ग्रुप में कोई मेंबर को ऐड करने के लिए वही ऑप्शन है जो बेसिक ग्रुप में दिए गए हैं
- अपने टेलीग्राम कांटेक्ट से किसी को भी ऐड कर सकते हैं
- अगर आपके पास किसी भी व्यक्तिगत यूजरनेम है तो आप उसके यूजरनेम से ग्रुप में ऐड कर सकते हैं
- आप इनवाइट लिंक बनाकर किसी को भी शेयर करके ग्रुप ज्वाइन करवा सकते हैं
पब्लिक सुपर ग्रुप
सुपर ग्रुप को पब्लिक करने के लिए यूजरनेम को देना बहुत जरूरी होता है इसमें मेंबर ऐड करने के लिए बिल्कुल प्राइवेट ग्रुप की तरह ऐड कर सकते हैं इसके साथ ही टेलीग्राम में एक लिंक बन जाता है जिसके माध्यम से ग्रुप को कोई भी ज्वाइन कर सकता है
टेलीग्राम ग्रुप की विशेषताएं
टेलीग्राम ग्रुप में भी ढेर सारे फीचर होते हैं लेकिन मैं आपको सिर्फ तीन मुख्य फीचर के बारे में बता रहा हूं
pinned msg – इस फीचर में आप ठीक टेलीग्राम चैनल की तरह मैसेज को पिन कर सकते हैं मैसेज पिन करने के बाद जो भी मेंबर ग्रुप को खोल के देखेगा उसे पिन किया हुआ मैसेज सबसे ऊपर स्क्रीन में दिखाई देगा
Replies group – के चैट में आप किसी भी स्पेसिफिक मैसेज को रिप्लाई कर सकते हैं इसके लिए इस पर लेफ्ट स्विफ्ट करना होता है मैसेज लिखकर सेंड पर क्लिक करना होता है जैसे ही मैसेज किसी नंबर के पास पहुंचेगा तो उसको नोटिफिकेशन जाता है
Mention – अगर आप अपने ग्रुप चैट में कई लोगों को तुरंत जोड़ना चाहते हैं तो आप उन्हें मैसेज में इंवॉल्व मेंशन कर सकते हैं उनमें membars के पास नोटिफिकेशन चला जाता है अगर मेंबर नए ग्रुप को साइलेंट करके रखा है तो भी नोटिफिकेशन उनके पास पहुंच जाता है
Telegram कितना सुरक्षित है
टेलीग्राम के सिक्योरिटी फीचर्स को देखा जाए तो यह सबसे सुरक्षित मैसेंजर एप्लीकेशन हैं। आइये इसके कुछ खास सुरक्षा फीचर्स के बारे में जानते हैं
End to end encryption – Telegram ने अपने यूजर की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए इसमें 3 लेयर इंक्रिप्शन दिया है जबकि किसी अन्य मैसेंजर ऐप में इंक्रिप्शन सिर्फ दो ही लेयर में होते हैं
secret chat – सीक्रेट चैट क्लाइंट टू क्लाइंट एंड इंक्रिप्शन का इस्तेमाल किया जाता है यह टेलीग्राम के सरवर पर स्टोर नहीं होता है इसलिए इन्हें केवल अपने स्पेसिफिक मोबाइल पर sms कर सकते हैं यहां आप अपने चैट को डिस्ट्रॉय या डिलीट कर सकते हैं
protocol – टेलीग्राम MT proto प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करती है। यह nikolai द्वारा develop किया गया था जो एक यूनिक डाटा प्रोटोकॉल है यह अपने user के डाटा को इंक्रिप्ट करता है
pass code lock – आप अपने चैट में pass code lock का उपयोग करके चैट को सिक्योर कर सकते हैं
self distracting account – Telegram नॉन प्रॉफिटेबल कंपनी है जो कि हमेशा अपना फ्री स्पेस बचाने की कोशिश करती रहती है अगर आप बहुत समय से अपना टेलीग्राम अकाउंट साइन इन नहीं किया है तो टेलीग्राम आपके अकाउंट के साथ-साथ आपके सभी डाटा मैसेज मीडिया कांटेक्ट को डिलीट कर देती है इसमें सबसे अच्छी बात है कि आप अपने अकाउंट को डिस्ट्रिक्ट करने का टाइम पीरियड सेट कर सकते हैं आपका अकाउंट उस टाइम पर भी ऐड कर एक्टिव नहीं रहता तब आपका सारा डाटा अपने आप डिलीट हो जाएगा।
Telegram bots क्या है
टेलीग्राम के ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार bots वह टेलीग्राम अकाउंट होता है जिसमें लोगों के बजाय सॉफ्टवेयर द्वारा ऑपरेट किया जाता है और उनमें अक्षर AI फीचर होते हैं यह bots थर्ड पार्टी डॉलर पर द्वारा बनाया जाता है क्योंकि telegram bots API या टेलीग्राम कोड सभी के लिए ओपन होते हैं क्योंकि टेलीग्राम पूरी तरह से फ्री और ओपन एप्लीकेशन है
टेलीग्राम कंपनी द्वारा bots का फीचर इसीलिए दिया गया है ताकि आप ऑनलाइन कंटेंट ढूंढने के लिए एप्लीकेशन को ना छोड़े वह सब कुछ यहां आपको मिल जाता है जो भी आप इंटरनेट में ढूंढना चाहते हैं bots का इस्तेमाल करने से आप बहुत कुछ कर सकते हैं जैसे कि- images, videos, GIF, music, movie pdf file etc. आदि सर्च करना और उन्हें दूसरों के साथ शेयर करना। इन bots के साथ interact करने के लिए यूजर को मैसेज कमांड और इन लाइन रिक्वेस्ट भेजने होते हैं
Telegram stickers क्या है
टेलीग्राम में भी आपको व्हाट्सएप और दूसरे मैसेंजर की तरह stickers देखने को मिलती है टेलीग्राम stickers भी दूसरे मैसेंजर की तरह मल्टीपल इमेज होते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने एक्सप्रेशन को अच्छी तरह पेश कर सकते हैं इसके जरिए यूजर्स अपने इमोशंस और फीलिंग को प्रदर्शित कर सकता है
पहले इमोशंस को प्रदर्शित करने के लिए इमोजी का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब इमोजी का इस्तेमाल कम हो गया है और stickers ज्यादा किया जाने लगा है क्योंकि stickers इमोजी की तुलना में advance और innovative है।
Telegram मे stickers फ्री होते हैं stickers सबसे ज्यादा लाइट वेट stickers होते क्योंकि इनको वेब फॉर्मेट में डिजाइन किया जाता है जो अब तक सबसे ज्यादा लाइटवेट फॉर्मेट माने जाते हैं यह stickers cloud based होते हैं जो 1 या अधिक शेड्स में अवेलेबल होते हैं यूजर एक साथ कई stickers भेज सकता है कुछ stickersडिफाल्टर सेट में दिए होते हैं और कुछ थर्ड पार्टी के stickers डाउनलोड कर सकते हैं
टेलीग्राम के लाभ
- टेलीग्राम में सीक्रेट चैट का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें क्लाइंट to क्लाइंट इंक्रिप्शन होता है
- टेलीग्राम में काफी बड़े साइज की फाइल को भी आसानी से भेज सकते हैं
- इसमें self distracting जैसा फीचर होता है
- यह सभी प्रकार के प्लेटफार्म जैसे- एंड्राइड विंडोज आयोजन पर उपलब्ध है
- इसमें कभी किसी भी प्रकार का कोई एडवरटाइजिंग नहीं आएगा
- यूनिक डाटा प्रोटोकॉल होने की वजह से यह स्टेबल रिलाएबल मैसेंजर है
- यह मैसेंजर दूसरे मैसेंजर की तुलना में अधिक सिक्योर है
टेलीग्राम के हानि
- इसमें आपको वीडियो कॉल की कोई सुविधा नहीं मिलेगी
- इसका यूजर डाटाबेस दूसरे मैसेंजर की तुलना में काफी कम है
- And to and encryption केवल सीक्रेट चैट में ही उपलब्ध है जबकि डिफॉल्ट चैट सर्वर पर ही एकत्रित होती है जो कि अधिक सिक्योर नहीं है
टेलीग्राम कैसे चलाएं
टेलीग्राम एप को इस्तेमाल करने का तरीका बाकी मैसेंजर से बहुत आसान है तो चलिए स्टेप बाय स्टेप बताते हैं
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर को ओपन कर ले
- अब सर्च बार में डाउनलोड टेलीग्राम लिखकर सर्च करें
- सर्च पूरा होने के बाद टेलीग्राम को इंस्टॉल कर ले
- स्टॉल कंप्लीट होने के बाद app ओपन करें
- Telegram open होने के बाद स्टार्ट पर क्लिक करें
- इसके बाद कंट्री इंडिया को चुने और अपना मोबाइल नंबर उसमें डाले
- इसके बाद सही के निशान पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा उस कोड को लिखकर done पर click करे।
- अब आपके सामने नाम डालने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर अपना नाम डालकर done निशान पर क्लिक करें
- अब आपका टेलीग्राम अकाउंट बन कर तैयार है
Telegram PC mein इस्तेमाल कैसे करे
Telegram ki official website पर जाएं इसके बाद अपने कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार एप्लीकेशन का चयन करें और इसके बाद डाउनलोड करें डाउनलोड होने के बाद ऊपर बताए गए सभी step को फॉलो करके PC में इस्तेमाल करें
टेलीग्राम किस देश का ऐप है
टेलीग्राम एक जर्मनी की कंपनी है जिसको यूरोप सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री ने डाउनलोड किया है इस कंपनी के फाउंडर nikolai durov और pavel durov हैं। टेलीग्राम के CEO pavel durov हैं इस कंपनी की शुरुआत russia से हुई थी लेकिन कुछ स्थानीय आईटी नियमों के चलते उनको रूस छोड़ना पड़ा और यह जर्मनी के बर्लिन में शिफ्ट हो गया इसके बाद उन्होंने लंदन और सिंगापुर में भी जाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। अभी टेलीग्राम टीम की ऑफिस दुबई में स्थित है यहां से सर्विस को ऑपरेट कर रही है यह एक जर्मन कंपनी है
टेलीग्राम को रूस में बैन क्यों किया गया
अप्रैल 2018 रूस की टेलीकॉम वॉच डॉग roskomnadzor द्वारा टेलीग्राम पर बैन लगा दिया गया था क्योंकि टेलीग्राम ने अपनी इंक्रिप्शन की यानी यूजर एक्सेस डाटा को गवर्नमेंट के साथ शेयर करने से मना कर दिया था टेलीग्राम के CEO pavel durov ने कहा हम यह डाटा साझा नहीं कर सकते क्योंकि यह यूजर्स की गोपनीयता को लेकर के है और किसी भी हाल में कंपनी के यूजर्स की गोपनीयता बिक्री नहीं है यह मानव अधिकार के मुद्दे पर डर या लालच के कारण समझौता नहीं कर सकता जिसके कारण यूजर की गोपनीयता भंग हो।
इसके साथ ही इस ऐप पर आतंकी संगठन द्वारा उपयोग करने का आरोप भी लगाया गया था जिसके चलते रूस सरकार ने इस ऐप को अपने देश से पूरी तरह बंद कर दिया हालांकि अब जून 2020 में रूस सरकार ने इस ऐप से बैन हटा लिया है।
Telegram kya hai?
Telegram व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर के तरह ही एक मैसेजिंग एप्लीकेशन है जो की इंटरनेट के माध्यम से काम करता है जिससे आप बिना कोई सर्विस चार्ज दिए Wi-Fi connection या cellular data के द्वारा फ्री में किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं।
टेलीग्राम एप से क्या फायदा?
1. टेलीग्राम चैनल के द्वारा लोगों के साथ ओपिनियन, नॉलेज और आइडिया स्कोर शेयर कर सकते हैं।
2. चैनल पर किसी भी तरह का कोई एडवर्टाइजमेंट नहीं दिखाया जाता इसलिए आप कांटेक्ट पर बिना ब्रेक के फुल फोकस कर सकते हैं।
3. टेलीग्राम चैनल का उपयोग बिजनेस promoting के लिए भी किया जाता है।
4. टेलीग्राम चैनल में आप एक साथ अधिक संख्या में लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं या उन तक संदेश या जानकारी को भेज सकते हैं।
टेलीग्राम कितना सुरक्षित है?
टेलीग्राम के सिक्योरिटी फीचर्स को देखा जाए तो यह सबसे सुरक्षित मैसेंजर एप्लीकेशन हैं। आइये इसके कुछ खास सुरक्षा फीचर्स के बारे में जानते हैं-
1. End to end encryption
2. secret chat
3. protocol
4. pass code lock
5. self distracting account
टेलीग्राम अप्प्स कहाँ का है?
टेलीग्राम एक जर्मनी की कंपनी है जिसको यूरोप सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री ने डाउनलोड किया है इस कंपनी के फाउंडर nikolai durov और pavel durov हैं। टेलीग्राम के CEO pavel durov हैं इस कंपनी की शुरुआत russia से हुई थी लेकिन कुछ स्थानीय आईटी नियमों के चलते उनको रूस छोड़ना पड़ा।टेलीग्राम टीम की ऑफिस दुबई में स्थित है यहां से सर्विस को ऑपरेट कर रही है यह एक जर्मन कंपनी है।
अंत मे –
मेरा यह आर्टिकल Telegram kya hai और इसको कैसे इस्तेमाल करें आपको जरूर पसंद आया होगा मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है कि Telegram kya hai के विषय में जुड़ी हर जानकारी सरल शब्दों में बता सकूं जिससे आपको टेलीग्राम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए दूसरी साइट पर जाने की आवश्यकता ना पड़े अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल हो या कुछ समझ ना आया हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं और अगर आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो सोशल मीडिया या अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
धन्यवाद !
इन्हे भी जाने –
Google ka avishkar kisne kiya | गूगल का आविष्कार कब और किसने किया
Google assistant क्या है | Google assistant कैसे यूज़ करें 2022
bulb ka avishkar kisne kiya | बल्ब का आविष्कार किसने किया और कब
TV ka avishkar kisne kiya | Who Invented Television
Mobile ka avishkar kisne kiya | मोबाइल का आविष्कार किसने और कब किया था
computer ka avishkar kisne kiya | कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया