Internet kya hai | इंटरनेट से होने वाले लाभ एवं हानियां

  • In this article, we will know about the Internet , what are the benefits of using the Internet and what are its disadvantages. If you are also interested to know about the Internet, then complete this article. must read till the end

what is internet

Internet is a technology for information communication, in which the Internet is a world-class group of many computer networks. In this network, millions of computers are connected with each other. Ordinary computers are connected to the Internet through telephone lines, but now many such means exist that can be used to connect computers to the Internet

The Internet is not under any one company or government, but many servers are connected to it, which belong to different organizations or private companies. Some popular Internet services such as File Transfer Protocol, World Wide Web are used to access information from the Internet. We can also call the Internet as the medium of worldwide advertising, it is the cheapest and easiest way to promote any product worldwide. 

इंटरनेट क्लाइंट सर्वर आर्किटेक्चर पर आधारित है जिसमें कंप्यूटर या मोबाइल इंटरनेट पर उपलब्ध सूचनाओं का उपयोग करते हैं वह क्लाइंट कहलाते हैं और जहां पर यह सूचना सुरक्षित स्टोर रहती है उसको सर्वर कहा जाता है इंटरनेट पर सूचनाओं को देखने के लिए हम वेब ब्राउज़र का उपयोग करते हैं यह क्लाइंट प्रोग्राम होता है यह हाइपरटेक्स्ट डॉक्यूमेंट के साथ संवाद करने और उनको प्रदर्शित करने में सक्षम होता है इन ब्राउज़र का उपयोग करके इंटरनेट पर उपलब्ध अनेकों प्रकार के सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। 

इंटरनेट का फुल फॉर्म

इंटरनेट का फुल फॉर्म interconnected network होता है जो यह एक बहुत बड़ा वेब सर्वर, वर्ल्ड वाइड का नेटवर्क होता है इसलिए इसे कुछ जगहों में world wide web या फिर web भी कहा जाता है।

 

इंटरनेट से होने वाले फायदे

ऑनलाइन बिल जमा करना 

इंटरनेट की सहायता से अपने घर पर बैठे ही आसानी से सभी प्रकार के बिलों का भुगतान कर सकते हैं इंटरनेट पर हम क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग की सहायता से कुछ ही समय में बिजली, टेलीफोन, डीटीएच या फिर ऑनलाइन शॉपिंग के सभी बिलों का भुगतान कर सकते हैं। 

सूचना भेज व प्राप्त कर सकते हैं

विश्व के किसी भी कोने में बैठ कर एक जगह से दूसरी जगह पर अनेकों प्रकार की जानकारियां कुछ ही सेकंड में भेज व प्राप्त कर सकते हैं आज की इंटरनेट के माध्यम से वीडियो कॉलिंग, वॉइस कॉल, मैसेज कर सकते हैं

ऑनलाइन ऑफिस

बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से काम करने की सुविधा देती है ऑनलाइन मार्केटिंग और कम्युनिकेशन से जुड़ी हुई ऐसी कई कंपनियां हैं जिसके कर्मचारी अपने घर पर बैठकर ही लैपटॉप या फिर मोबाइल फोन पर इंटरनेट के माध्यम से मार्केटिंग का काम करते रहते हैं। 

ऑनलाइन शॉपिंग करना 

आज के समय में घर बैठे ही इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं किसी भी दुकान पर बार-बार जाने की जरूरत नहीं है ऑनलाइन शॉपिंग में बिना मोल भाव किए सस्ते दामों में किसी भी समान को खरीद सकते हैं ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के माध्यम से आप सिर्फ सामान ही नहीं खरीद सकते हैं बल्कि इन के माध्यम से आप अपने परिवार दोस्त या रिश्तेदारों को गिफ्ट भी भेज सकते हैं। 

व्यापार को बढ़ाने के लिए 

आज के समय में इंटरनेट हर घर पर अपनी जगह बना लिया है आप चाहे तो इंटरनेट के माध्यम से अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए इंटरनेट का ही सहारा लेती हैं विश्व की सभी बड़ी कंपनियां ऑनलाइन एडवरटाइजिंग एफिलिएट मार्केटिंग और वेबसाइट के सहायता से अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए इंटरनेट के माध्यम से कोशिश कर रहे हैं। 

 

Telegram kya hai | Telegram का इस्तेमाल कैसे करें पूरी जानकारी हिन्दी में

Doodh Ganga Yojana | दूध गंगा योजना – शुरू करे डेयरी फ़ार्मिंग बिजनेस, सरकार देगी 24 लाख तक का लोन

ऑनलाइन नौकरी की जानकारी व आवेदन

इंटरनेट के माध्यम से नौकरियों के लिए आवेदन और जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं घर पर बैठे ही आसानी के साथ जॉब पोर्टल वेबसाइट की सहायता से किसी भी नौकरी के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं और उनकी वेबसाइट पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। 

फ्री लॉन्सिंग

फ्रीलांसिंग का मतलब होता है इंटरनेट पर अपने हुनर का प्रयोग करके कुछ पैसे कमाना और फ्रीलांसिंग की सहायता से अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं और धीरे-धीरे इंटरनेट पर फ्रीलांसर बढ़ते जा रहे हैं आज के समय में लोग इंटरनेट पर वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन सर्वे एफिलिएट मार्केटिंग ब्लॉगिंग यूट्यूब और अन्य कई तरीकों का उपयोग करके घर पर बैठकर ही पैसा कमा रहे हैं।

 

laptop के बारे मे जानकारी नीचे लिंक मे दिया गया है

Laptop kya hai | Laptop के फायदे और नुकसान जाने हिन्दी में

मनोरंजन का साधन 

आज के समय में इंटरनेट हर घर पर मनोरंजन का साधन बन गया है इंटरनेट की सहायता से गाना सुन सकते हैं फिल्म और टेलीविजन देख सकते हैं और इसके साथ ही अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया या सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर चैट भी कर सकते हैं

इंटरनेट से होने वाली हानियां

समय की बर्बादी करना

जो लोग बिना किसी काम के मोबाइल पर इंटरनेट का यूज वीडियो देखने के लिए या फिर गाने सुनने के लिए टाइम पास करने के लिए करते हैं उन लोगों के लिए इंटरनेट समय की बर्बादी ही है। 

इंटरनेट फ्री नहीं होता है

इंटरनेट प्रदान करने वाली लगभग सभी कंपनियां इसके लिए अच्छा खासा रकम वसूल करती हैं अगर आपको इंटरनेट की ज्यादा आवश्यकता नहीं है तब आपको कोई सस्ता प्रीपेड इंटरनेट सर्विस को अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं। 

शोषण अश्लीलता और हिंसक छवियां 

इंटरनेट पर संचार की गति तेज होने के कारण लोग अपने दुश्मन या फिर किसी को बदनाम करने के लिए उसके विषय में ऑनलाइन गलत प्रचार करना शुरू कर देते हैं और इसके साथ में इंटरनेट पर कई ऐसे ही वेबसाइटें हैं जिन पर अश्लील चीजें दिखाई जाती हैं जिससे कम उम्र के बच्चों को इसका गलत प्रभाव पड़ता है। 

पहचान की चोरी हैकिंग वायरस और धोखाधड़ी करना 

इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइटें हैं जिनके बारे में जाने बगैर ही उन पर अपना अकाउंट रजिस्टर कर लेते हैं उनमें से कई ऐसी कंपनियां है जो हमारे निजी जानकारी का दुरुपयोग और बेचती हैं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इंटरनेट की सहायता से हमारे निजी जानकारी को हैक कर लेते हैं और इंटरनेट के माध्यम से ही हमारे कंप्यूटर मोबाइल फोन पर वायरस आने का खतरा रहता है इस खतरे से बचने के लिए हमें एक अच्छा एंटीवायरस प्रोटेक्शन का उपयोग करना चाहिए ।

स्पैम ईमेल और विज्ञापन

Many companies send e-mails by stealing people’s personal information and emails through the Internet and people get tired. We should only reply to those emails which we need and those which we do not need should be deleted. . 

Internet addiction and health effects

Addiction or habit should not be made of anything because it is not good for our body. Many diseases like pain and dryness, mental stress, back pain, weight gain make their home. 

Leave a Comment